¡Sorpréndeme!

12 देशों में इत्र कारोबार, 12वीं तक पढ़ाई... कौन हैं सपा MLC पुष्पराज जैन | IT raids on Pushparaj Jain

2021-12-31 1 Dailymotion

#ITRaidsPushparajJain #PushparajJain #SP
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने यूपी में समाजवादी पार्टी के एमएलसी (MLC) पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग ने कन्नौज, कानपुर समेत कई ठिकानों पर छापे मारे. बताया जाता है कि पुष्पराज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफी करीबी हैं और हाल में समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. आईए जानते हैं कौन हैं इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन जिनके घर में आयकर विभाग ने छापेमारी की है.